SILENCE
Life is so silent, Silent in noise Wanna hear that silence; Just pay a price. Life is so colourful, coloured in night Can you see that darkness; just a ray of light. Life is lonely, lonely in crowd; Oh! The silence is so loud…
एक पल में दुनिया पलट जाएगी
तुम बस विलास करोगे
एक ही आस करोगे
कि फिर से आ जाए वह पल
परंतु पाओगे दुख चाहे आज हो या कल
जिसके साथ में है खुशियों का भंडार
एक पल में वह चुप हो जाएगा
रह जाएंगी बस यादें
फिर कहोगे 'काश'
करोगे खुशियों की तलाश
रह जाओगे निराश
क्योंकि दुखिया है संसार
जिसका तुम्हें इतना गुरूर है
जिसका तुम्हें इतना फितूर है
बिन कारण के छोड़ जाएगा
तुम्हें तुम ही में तोड़ जाएगा
घाव है बिना रक्त बहे,
मन हो आसक्त कहे
किस बात का तुम्हें घमंड है
यह तन भी श्रीण हो जाएगा
यह जीवन तो एक दंड है
माया का प्रचंड है
मन के इस तूफान का
यही एक समाधान है
आसक्ति हो कान्हा से
यही एक वरदान है
Beautiful
ReplyDeleteTruth of life 💫 nyc dude
ReplyDeleteBeautiful..keep it up!
ReplyDeletewow!!
ReplyDeleteVery well expressed.
ReplyDelete