Burning Florist
I came with flowers, with hopes and love inside, but never knew to a florist, i was gifting — to a florist, who was burning her own flowers, and ashes settled on my bower.
एक पल में दुनिया पलट जाएगी
तुम बस विलास करोगे
एक ही आस करोगे
कि फिर से आ जाए वह पल
परंतु पाओगे दुख चाहे आज हो या कल
जिसके साथ में है खुशियों का भंडार
एक पल में वह चुप हो जाएगा
रह जाएंगी बस यादें
फिर कहोगे 'काश'
करोगे खुशियों की तलाश
रह जाओगे निराश
क्योंकि दुखिया है संसार
जिसका तुम्हें इतना गुरूर है
जिसका तुम्हें इतना फितूर है
बिन कारण के छोड़ जाएगा
तुम्हें तुम ही में तोड़ जाएगा
घाव है बिना रक्त बहे,
मन हो आसक्त कहे
किस बात का तुम्हें घमंड है
यह तन भी श्रीण हो जाएगा
यह जीवन तो एक दंड है
माया का प्रचंड है
मन के इस तूफान का
यही एक समाधान है
आसक्ति हो कान्हा से
यही एक वरदान है
Beautiful
ReplyDeleteTruth of life 💫 nyc dude
ReplyDeleteBeautiful..keep it up!
ReplyDeletewow!!
ReplyDeleteVery well expressed.
ReplyDelete